चिली-अर्जेंटीना में भूकंप का कहर, 7.4 तीव्रता का आया भूकंप
चिली-अर्जेंटीना: दक्षिण अमेरिकी देशों चिली और अर्जेंटीना में शुक्रवार को 7.4 तीव्रता का भूकंप आया है. यह भूकंप चिली और अर्जेंटीना के समुद्री तटों पर महसूस किया गया. इस तेज भूकंप के झटकों के बीच अर्जेंटीना में सुनामी अलर्ट और निकासी आदेश जारी कर दिया गया है. यह भूकंप ड्रेक पैसेज में, उशुआइया से 219 किलोमीटर दक्षिण में आया है. सुनामी के चलते चिली के राष्ट्रीय आपदा रोकधाम और प्रतिक्रिया सेवा ने अंटार्कटिक क्षेत्र, मैगलन क्षेत्र के समुद्र तट क्षेत्र को खाली करने का आदेश जारी किया है.
10 किलोमीटर थी इस भूकंप की गहराई
भूकंप के तुरंत बाद चिली सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुनामी का खतरा जताया और मैगेलन क्षेत्र के पूरे तटीय हिस्से के साथ-साथ अंटार्कटिक क्षेत्र के समुद्र तट खाली करने का आदेश दिया. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अर्जेंटीना के उसुआइया शहर से 219 किलोमीटर दक्षिण में समुद्र में था. अभी तक किसी नुकसान या हताहत की खबर नहीं है, लेकिन प्रशासन सतर्क है. इस भूकंप की गहराई सिर्फ 10 किलोमीटर थी, जिसकी वजह से इसका असर सतह पर ज्यादा महसूस हुआ. ड्रेक पैसेज एक ऐसा क्षेत्र है. जहां प्रशांत और अटलांटिक महासागर मिलते हैं, और यह टेक्टोनिक प्लेट्स की गतिविधियों के लिए जाना जाता है. फिलहाल इस भूकंप से कोई जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.