इटारसी में पॉलीटेक्निक छात्र की निर्मम हत्या से सनसनी

इटारसी। मध्य प्रदेश के इटारसी में एक पॉलीटेक्निक छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। हमलावर ने छात्र के शरीर को चाकू से इतनी बार गोदा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस को शक है कि हत्या की वजह प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है। छात्र की पहचान सुमित सराठकर के रूप में हुई है। मूलतः बैतूल जिले के मुल्ताई का रहने वाला था। सुमित इटारसी के बंगलिया इलाके में किराए का मकान लेकर रहता था। वह इटारसी के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में सेकंड सेमेस्टर का छात्र था।
शरीर पर चाकू के 20 वार
पुलिस के मुताबिक, सुमित के शरीर पर चाकू के 20 से ज्यादा वार किए गए थे। हत्या के बाद उसका शव सनखेड़ा रोड पर शुक्रवार सुबह नहर किनारे स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास ही फेंक दिया गया था। उसके खून से सने शव को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले का जल्द पर्दाफाश किया जाएगा।