100 दिनों में दिल्ली हुई परेशान! केजरीवाल का आरोप - BJP के 4 इंजन रहे नाकाम

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि दिल्ली में चार इंजन की भाजपा सरकार से दिल्लीवाले महज 100 दिन में ही परेशान हो गए हैं. केजरीवाल सरकार में कभी बिजली के बिल नहीं आते थे. अब बिल आने लगे हैं. कभी बिजली कटौती नहीं होती थी. अब घंटों पावर कट लग रहे हैं. लोगों को पानी की कमी नहीं होती थी लेकिन अब पानी के लिए रात-रात भर इंतजार करना पड़ रहा है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्लीवालों की समस्या को लेकर एक वीडियो X पर पोस्ट किया और स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इनके चार इंजनों ने मात्र 100 दिनों में ही दिल्लीवालों का क्या हाल कर दिया? अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों से इस वीडियो को खूब शेयर करने की अपील भी की है.
चार इंजन की सरकार का चमत्कार देखिए
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक बड़े अखबार में इन्वर्टर खरीदने को प्रोत्साहित करने वाले छपे पूरे पेज के विज्ञापन को X पर साझा किया और भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने X पर कहा कि मुबारक हो दिल्ली. चार इंजन की सरकार का चमत्कार देखिए, जहां इन्वर्टर की दुकानें बंद हो गई थीं, अब उस दिल्ली में इन्वर्टर का फुल पेज विज्ञापन छप रहा है.
अरविंद केजरीवाल द्वारा X पर शेयर किए गए वीडियो में दिल्लीवाले कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार में कभी उनके बिजली का बिल नहीं आता था, लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद से बिजली के बिल आने लगे हैं. भाजपा सरकार ने बिजली की कीमतें भी बढ़ा दी हैं. पिछले एक महीने से पानी की किल्लत से परेशान हैं. पानी ही नहीं आ रहा है, सिर्फ आधे घंटे पानी आता है. सबको पानी नहीं मिल पाता है. आप सरकार के दौरान हमेशा पानी आता था. अब पानी की बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है. भाजपा की सरकार बनने के बाद से दिल्ली के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
हमारा अरविंद केजरीवाल वापस आ जाए
दिल्ली की महिलाओं कुछ महिलाओं का आरोप है कि भाजपा के सारे वादे झूठे हैं. वह अपना एक भी वादा पूरा नहीं करेगी. भाजपा सरकार से उनको अब कोई उम्मीद नहीं है. हम तो यही चाहते हैं कि हमारा अरविंद केजरीवाल वापस आ जाए. अरविंद केजरीवाल की सरकार में बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की कोई दिक्कत नहीं थी. अब तो पानी के इंतजार में दिन-रात बैठना पड़ता है. अब गर्मी है, लोगों को ज्यादा पानी चाहिए. एक घंटा भी सही से पानी नहीं आता है. लोग रात-रात पानी के इंतजार में बैठे रहते हैं और जब पानी आता है तो पहले पानी भरने की होड़ में लोग आपस में झगड़े तक कर लेते हैं.
वीडियो में एक महिला कहती है, पिछले महीने उसका बिजली का बिल 800 रुपये और इस महीने 600 रुपये का आया है, जबकि पहले नहीं आता था. भाजपा ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया था, लेकिन एक यूनिट मुफ्त नहीं दे रही है. मोदी जी ने गरीबी हटाओ नहीं, बल्कि गरीबों को हटाने को बोला था और अब वो गरीबों को हटा रहे हैं.
महिलाओं ने कहा कि चुनाव के समय वोट मांगने के लिए भाजपा नेताओं से पूरी गली भरी रहती है. खूब वादे करते हैं लेकिन ये लोग कुछ नहीं करते हैं. जब अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने खूब काम किया. सड़कें बनवाईं, नालियां बनवाईं, पानी की कभी कमी नहीं हुई लेकिन आज पानी खरीद कर पी रहे हैं. सिलेंडर में भी पैसे बढ़ गए.