“सामंथा‑राज वायरल तस्वीरों के बीच श्यामाली का क्रिप्टिक पोस्ट: ‘धर्म सबसे ऊपर’”
फिल्मी गलियारों में इन दिनों मशहूर निर्देशक राज निदिमोरु और एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के इश्क के चर्चे जोरों पर हैं। दोनों की कनाडा वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से अफवाहों का बाजार गर्म है। इन तस्वीरों में दोनों को साथ घूमते और हंसते हुए देखा गया, जिससे इनके रिश्ते की अटकलों को और हवा मिल गई है।
राज की एक्स वाइफ का क्रिप्टिक पोस्ट
इन्हीं वायरल तस्वीरों के बीच राज की पूर्व पत्नी श्यामली दे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिप्टिक नोट शेयर किए हैं, जिन्होंने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। इनमें से एक कोट महाभारत से लिया गया था जिसमें कृष्ण अर्जुन से कहते हैं – 'धर्म ही सर्वोपरी है।'
राज और श्यामली के तलाक की पुष्टि कभी आधिकारिक रूप से नहीं की गई थी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों का 2022 में तलाक हो चुका है। अब जब राज और सामंथा की नजदीकियां सुर्खियों में हैं, तब श्यामली के इन स्टोरीज को लोग उनके निजी जीवन से जोड़ कर देख रहे हैं।
क्या सच में साथ हैं राज और सामंथा?
कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि 'सिटाडेल' की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे दोस्ती ने रिश्ते का रूप ले लिया। अब ये भी कहा जा रहा है कि दोनों मुंबई में साथ रहने के लिए नया घर तलाश रहे हैं। हालांकि, सामंथा की टीम ने इन खबरों को सिर्फ 'अफवाह' बताया है और इनकी पुष्टि नहीं की।
सामंथा और राज का रिश्ता तब और चर्चा में आया जब 'द फैमिली मैन 2' में दोनों ने साथ काम किया। इस सीरीज में सामंथा के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। इसके बाद वे एक बार फिर 'सिटाडेल: हनी बनी' और अब 'रक्त ब्रह्मांड' जैसी वेब सीरीज में साथ नजर आने वाले हैं। इस सीरीज में सामंथा के साथ आदित्य रॉय कपूर भी दिखाई देंगे।
श्यामली की चुप्पी ने उठाए कई सवाल
श्यामली दे का कोई सीधा बयान भले ही सामने न आया हो, लेकिन उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या ये धर्म आधारित कोट सिर्फ संयोग है या फिर राज-सामंथा के रिश्ते को लेकर उनका कोई मैसेज? ये कहना अभी मुश्किल है, लेकिन इतना जरूर साफ है कि ये निजी मामला अब सोशल मीडिया की चर्चा बन चुका है।